हरियाणा के जीन्द में यातायात डीएसपी समौता स्वयं वाहनों की चेकिंग को लेकर उतरे सड़कों पर,ब्लैक फिल्म
इंडिया टोटल न्युज) (यातायात डीएसपी समौता स्वयं वाहनों की चेकिंग को लेकर उतरे सड़कों पर, ब्लैक फिल्म लगे वाहनों के पीछे सड़क पर दौड़ते नजर आए डीएसपी पुलिस से बच कर भाग रहे अवैध वाहनों को डीएसपी दौड़कर पकड़ा टीम के साथ 11० छोटे बड़े वाहनों के काटे चालान, एक ऑटो, 3 ब्लैक फिल्म लगी कार व 1 मोटरसाईकिल को इम्पाउंड, जींद वाहनों की चेकिंग को लेकर स्वयं डीएसपी परमजीत सिंह समौता सड़क पर दौड़ते नजर आये , पुलिस से बच कर भाग रहे अवैध वाहनों को डीएसपी ने पीछे दौड़कर रोका ,और बस स्टेंड पर आने जाने वाले वाहन चालकों को चैक किया । वाहनों की चंकिंग के साथ साथ चालान भी काटे गए । ऑटो, बस की छत्तों पर बैठनें वाले स्कूल, कॉलेज छात्र, दो पहिया व चार पहिया वाहनों के कागत चैक किए । कईं वाहन चालकों को टे्रफि क रूल के लिए जागरूक भी किया गया । पुलिस को देखकर भागने वाले ऑटो व कार चालकों का डीएसपी ने भाग कर वाहनों को रूकवाने के बाद कमी पाए जानेपर चालान भी काटे । बस स्टेंड, रानी तालाब, एसडी स्कूल के पास, सफीदों गेट के आस पास भी वाहनों की चेकिंग की गई । कार पर लगी ब्लैक फिल्म कार के भी चालान किए गए । डीएसपी ने बस की छत्तों पर बैठकर सफर करने वाले छात्रों को बस स्टेंड के बाहर बसों से नीचे उतारा तथा चेतावनी देकर समझाया की भविष्य में इस प्रकार का अपनी जान के साथ खिलवाड़ न करें । डीएसपी परमजीत सिंह समौता ने अपनी टीम में मौजूद यातायात थाना प्रभारी राजेन्द्र सिंह, एएसआई नरेश कुमार, एएसआई मेवा सिंह के साथ व अन्य स्थानों पर दो पहिया व चार पहिया वाहनों की चेकिंग कर 11० छोटे बड़े वाहनों के चालान भी काटे व एक ऑटो, 3 ब्लैक फिल्म लगी कार, 1 मोटरसाईकिल को इम्पाउंड भी किया गया हैं ।
इंडिया टोटल न्युज) (यातायात डीएसपी समौता स्वयं वाहनों की चेकिंग को लेकर उतरे सड़कों पर, ब्लैक फिल्म लगे वाहनों के पीछे सड़क पर दौड़ते नजर आए डीएसपी पुलिस से बच कर भाग रहे अवैध वाहनों को डीएसपी दौड़कर पकड़ा टीम के साथ 11० छोटे बड़े वाहनों के काटे चालान, एक ऑटो, 3 ब्लैक फिल्म लगी कार व 1 मोटरसाईकिल को इम्पाउंड, जींद वाहनों की चेकिंग को लेकर स्वयं डीएसपी परमजीत सिंह समौता सड़क पर दौड़ते नजर आये , पुलिस से बच कर भाग रहे अवैध वाहनों को डीएसपी ने पीछे दौड़कर रोका ,और बस स्टेंड पर आने जाने वाले वाहन चालकों को चैक किया । वाहनों की चंकिंग के साथ साथ चालान भी काटे गए । ऑटो, बस की छत्तों पर बैठनें वाले स्कूल, कॉलेज छात्र, दो पहिया व चार पहिया वाहनों के कागत चैक किए । कईं वाहन चालकों को टे्रफि क रूल के लिए जागरूक भी किया गया । पुलिस को देखकर भागने वाले ऑटो व कार चालकों का डीएसपी ने भाग कर वाहनों को रूकवाने के बाद कमी पाए जानेपर चालान भी काटे । बस स्टेंड, रानी तालाब, एसडी स्कूल के पास, सफीदों गेट के आस पास भी वाहनों की चेकिंग की गई । कार पर लगी ब्लैक फिल्म कार के भी चालान किए गए । डीएसपी ने बस की छत्तों पर बैठकर सफर करने वाले छात्रों को बस स्टेंड के बाहर बसों से नीचे उतारा तथा चेतावनी देकर समझाया की भविष्य में इस प्रकार का अपनी जान के साथ खिलवाड़ न करें । डीएसपी परमजीत सिंह समौता ने अपनी टीम में मौजूद यातायात थाना प्रभारी राजेन्द्र सिंह, एएसआई नरेश कुमार, एएसआई मेवा सिंह के साथ व अन्य स्थानों पर दो पहिया व चार पहिया वाहनों की चेकिंग कर 11० छोटे बड़े वाहनों के चालान भी काटे व एक ऑटो, 3 ब्लैक फिल्म लगी कार, 1 मोटरसाईकिल को इम्पाउंड भी किया गया हैं ।